Saturday, July 27, 2024

 शीतकाल में तपस्या के लिए 25 साधु-संतों ने किया आवेदन! परीक्षण के बाद मिलेगी अनुमति

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

गोपेश्वर। बदरीनाथ धाम में शीतकाल में छह माह तक तपस्या करने के लिए 25 साधु-संतों ने आवेदन किया है। पुलिस प्रशासन की ओर से इन दिनों आवेदनों का परीक्षण किया जा रहा है। बदरीनाथ धाम को मोक्ष धाम भी कहा जाता है। यहां साधु-संत तपस्या करने पहुंचते हैं। इस वर्ष 25 साधु-संतों ने छह माह तक धाम में तपस्या करने की अनुमति स्थानीय प्रशासन से मांगी है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने बताया कि बदरीनाथ में तपस्या के लिए आए 25 आवेदनों का इन दिनों परीक्षण किया जा रहा है। जल्द उन्हें अनुमति दे दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में मौजूदा समय में महायोजना मास्टर प्लान के कार्य भी संचालित हो रहे हैं जिससे लगभग 250 मजदूर भी अभी धाम में हैं। बदरीनाथ पुलिस थाना हनुमान चट्टी में स्थापित कर दिया गया है। प्रतिदिन धाम में पुलिस गश्त बढ़ाई गई है।

ताजा खबरे