Sunday, September 8, 2024

उत्‍तराखंड की दोनों विधानसभा सीटों पर भाजपा को झटका! बदरीनाथ और मंगलौर सीट दोनों पर मिली हार,जश्न में कांग्रेस

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

उत्‍तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला शनिवार को हो गया है। शनिवार सुबह आठ बजे से हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा में मतगणना शुरू हुई। इन दोनों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। वहीं मंगलौर के कुछ बूथों पर भाजपा ने रिकाउंटिंग की मांग की है।

उत्‍तराखंड में दो विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्‍याशियों के भाग्‍य का फैसला आज शनिवार को हो गया है। बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। बदरीनाथ से कांग्रेस प्रत्‍याशी लखपत बुटोला तो मंगलौर से कांग्रेस प्रत्‍याशी काजी निजामुद्दीन विजयी हुए हैं। हालांकि भाजपा यहां कुछ बूथों पर रिकाउंटिंग की मांग कर रही है। बता दें कि विगत 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। चुनाव परिणाम के लिए आज यानी 13 जुलाई को सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। जीत दर्ज करने के बाद काजी निजामुद्दीन ने कहा कि मंगलौर में लठतंत्र कायम करने की कोशिश की गई, लेकिन लोकतंत्र के आगे लठतंत्र हार गया। उन्होंने मंगलौर की जनता का आभार व्यक्त भी किया है। अभी काजी निजामुद्दीन को सर्टिफिकेट नहीं मिल पाया, लेकिन उनके समर्थकों में भारी उत्साह है। भड़ाना के मतगणना स्थल से जाने के बाद हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा से कांग्रेस ने पार्टी प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन की 449 वोटों से जीत का जश्‍न मानना आरंभ कर दिया है। दस राउंड की मतगणना में कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 31710 वोट मिले। दूसरे नंबर पर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना को 31261 वोट मिले। बसपा के उबेदुर्रहमान को कुल 19552 वोट मिले। भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मतगणना स्थल से रवाना हुए। बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी जिला अधिकारी धीरज सिंह गर्ब्‍याल के पुन: मतगणना करने से इनकार करने के बाद वह रवाना हुए। बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव की 14वें चरण की मतगणना के बाद कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। कांग्रेस के लखपत बुटोला 5224 मतों से जीते हैं।

ताजा खबरे