नई दिल्ली. आज बुधवार को क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में जबरदस्त गिरावट आई है. सभी प्रमुख क्रिप्टो कॉइन लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं. सबसे ज्यादा गिरावट सोलाना (Solana – SOL) में आई. यह क्रिप्टो कॉइन 12.92 फीसदी टूट गया है और अब इसका भाव 33.47 डॉलर रह गया है. बिटकॉइन (Bitcoin Rate) में पिछले 24 घंटों में 9.26 फीसदी की गिरावट आई तो इथेरियम (ethereum price) भी 5.80 फीसदी टूट गया है. आज EverETH कॉइन में जबरदस्त उछाल है. इसने पिछले 24 घंटों में 30 फीसदी की छलांग लगाई है.
यह खबर लिखते समय (बुधवार दोपहर 12:20) बजे तक ग्लोबल क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप (Global Crypto Market Cap) 6.75 फीसदी गिरावट के साथ 997.53 बिलियन डॉलर हो गया था. पिछले 24 घंटों में क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम में 10.94 फीसदी का उछाल आया है और 99.79 बिलियन डॉलर हो गया है.
औंधे मुंह गिरी बिटकॉइन
प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन के भाव में जबरदस्त गिरावट आई है. पिछले 24 घंटों में 9.26 फीसदी लुढ़ककर अब यह 20,264.45 डॉलर पर कारोबार कर रही है. इसका बाजार पूंजीकरण अब 389,035,634,308 डॉलर हो गया है. पिछले सात दिनों में हालांकि बिटकॉइन में 7.73 फीसदी की गिरावट आई है.
इसी तरह दूसरी प्रमुख क्रिप्टो करेंसी इथेरियम भी आज लाल निशान में कारोबार कर रही है. पिछले 24 घंटों में यह 5.80 फीसदी टूटकर 1,609.30 डॉलर पर कारोबार कर रही है. टिथर का रेट भी आज 0.1 फीसदी लुढ़ककर 1 डॉलर रह गया है. शिबू इनू भी आज 4.49 फीसदी गिरकर 0.00001222 डॉलर पर कारोबार कर रही है. पोल्काडॉट (Polkadot – DOT) 5.99 फीसदी गिरकर 7.18 डॉलर पर ट्रेड कर रही है.
सोलाना में सबसे ज्यादा मंदी
बुधवार को सबसे ज्यादा गिरावट सोलाना (Solana – SOL) में आई. यह क्रिप्टो कॉइन 12.92 फीसदी टूट गया है और अब इसका भाव 33.47 डॉलर रह गया है. इसी तरह एक्सआरपी 5.29 फीसदी टूटकर 0.3368 डॉलर पर कारोबार कर रहा है तो कार्डानो का भाव 5.85 फीसदी लुढ़ककर 0.4731 डॉलर हो गया है. यूएसडी कॉइन में भी आज हल्की गिरावट और इसका भाव 0.01 फीसदी गिरकर 1 डॉलर रह गया है. डॉजकॉइन का रेट भी आज 3.76 फीसदी टूटा है और यह 0.0613 डॉलर पर आ गया है.