नई दिल्ली। तेलंगाना से एक बड़ी खबर सामने आई है। यहां आगामी 30 नवंबर को मतदान होना है, इसी वजह से सभी सियासी दल प्रचार-प्रसार में जुटे हुए हैं। सोमवार को राज्य के सिद्दीपेट में प्रचार के दौरान बीआरएस के सांसद कोथा प्रभाकर रड्डी को कुछ अज्ञात लोगों ने पेट में चाकू मार दिया। इसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बीआरएस ने उन्हें राज्य में 30 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में दुब्बक सीट से मैदान में उतारा है। समाचार चैनलों पर चलाए गए फुटेज में एक वाहन में बैठे प्रभाकर रेड्डी अपने पेट पर लगे चाकू के घाव को दबाते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना के बाद मीडिया से बातचीत में सिद्दीपेट के पुलिस कमिश्नर ए श्वेता ने कहा कि सांसद प्रभाकर रेड्डी सेफ हैं। यह घटना दौलताबाद मंडल के सुरामपल्ली गांव में हुई। सांसद को गजवेल शिफ्ट किया गया है। आरोपी को कस्टडी में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।