रुड़की। विभिन्न मामलों में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी सट्टे की खाईबाड़ी जबकि दूसरा मोबाइल चोरी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। मोबाइल चोरी के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को शहर चौकी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया उसके कब्जे से चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है। इस संबंध में पठानपुरा निवासी एक व्यक्ति ने अपनी दुकान से मोबाइल फोन चोरी होने की सूचना पुलिस को दी थी। आरोपी का नाम गुरु वचन निवासी झबीरन कोतवाली मंगलौर बताया गया है। वहीं दूसरी ओर लंढौरा चौकी प्रभारी अकरम अहमद ने सट्टे की खाईबाड़ी के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से 1250 रुपये की नगदी तथा सट्टा पर्चियां बरामद की गई है। आरोपी का नाम प्रेम कुमार निवासी लंढौरा बताया गया है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने चालान किया गया है।