Monday, October 2, 2023
spot_imgspot_img

शिक्षक प्रशिक्षकों ने मांगा अलग कैडर, 20 जून को काली पट्टी बांधकर करेंगे काम

देहरादून। शिक्षक प्रशिक्षकों के पृथक कैडर की नियमावली शीघ्र बनायी जाए। शुक्रवार को प्रदेशभर के शिक्षक प्रशिक्षकों की ऑनलाइन बैठक में ये ये मांग उठी। बैठक में ये भी तय हुआ कि 20 जून को सभी 13 जिलों के डायटों में शिक्षक-प्रशिक्षकों काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

प्रशिक्षक संगठन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम सिंह मावडी ने कहा किकेंद्र सरकार ने शिक्षक प्रशिक्षण संवर्ग गठन को आवश्यक व अनिवार्य मानते हुए इसके शीघ्र गठन के लिए राज्य सरकार को निर्देशित किया गया था। इस पर राज्य ने 2013 में शिक्षक प्रशिक्षण संवर्ग का शासनादेश भी किया, लेकिन अब तक नियमावली नहीं बन पायी।

आरोप लगाया कि नियमावली ना होने के बावजूद केंद्र पुरोनिधानित शिक्षा के अंतर्गत बजट प्राप्त करने के लिए वास्तविक तथ्यों को छुपाकर केंद्र से प्रतिवर्ष करोड़ों रूपये का बजट प्राप्त किया जा रहा है। जिसके भविष्य में घातक परिणाम हो सकते हैं। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद भी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों यानी डायट में मानकानुसार एवं शिक्षक प्रशिक्षण के लिए। निर्धारित योग्यताधारी अभ्यर्थियों को नियुक्त करने के लिए निर्देश देता रहता है। लेकिन नियमावली नहीं होने से इसमें भी दिक्कत है। इस अवसर पर डॉ. प्रेम सिंह मावडी, डॉ. सीएम जोशी, डॉ. सुबोध बिष्ट, अंजना सजवाण, संदीप जोशी जान आलम, अनिल डोभाल, एलएस वर्धवाल, शिव कुमार भारद्वाज, गुरु प्रसाद सती, विमल ममगई, दिनेश बिष्ट, कृष्ण ऐरी, डॉ एन पी उनियाल, जीएस पुण्डीर, विपिन भट्ट, डॉ बीसी पाण्डे, डॉ हरीश जोशी, डॉ शैलेन्द्र धपोला, डा विमल किशोर डो गोविन्द धपोला, विनोद बसेड़ा, कमल गहतोड़ी, रवि कुमार जोशी, कैलाश प्रकाश चन्दोला, डॉ दया सागर डा मनोज कुमार सहित सभी जिलों के शिक्षक प्रशिक्षकों ने प्रतिभाग किया।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे