Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_img

100 करोड़ क्लब में शामिल हुई वरुण-कियारा की फिल्म जुग जुग जियो

बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी की जोड़ी वाली फिल्म जुग जुग जियो ने ‘वर्ल्ड वाइड 100 करोड़ की कमाई कर ली है। राज मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म ‘जुगजुग जियो’ की कहानी एक पंजाबी फैमिली के दो कपल के बीच तीखी नोकझोंक पर आधारित है, जिसमें दोनों ही तलाक के लिए संघर्ष करते हुए नजर आये।

करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शंस और वायकॉम 18 के बैनर तले बनी यह फिल्म 24 जून को रिलीज हुयी है। इस फिल्म में वरुण धवन और कियारा आडवाणी ने मुख्य भूमिका निभायी है। इस फैमिली ड्रामा में वरुण-कियारा के अलावा अनिल कपूर और नीतू कपूर भी एक साथ पर्दे पर नजर आए हैं। फिल्म ‘जुग जुग जियो’ बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के पार पहुंच गई है। वरुण ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैंस को यह खुशखबरी दी है।

सोशल मीडिया पर वरुण धवन ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें वह और कियारा हाथ थामें खड़े हैं और पोस्टर में लिखा है ‘वर्ल्ड वाइड ग्रॉस कलेक्शन 100 करोड़ के पार’। इसके कैप्शन में वरूण ने ने लिखा, ‘हम 100 करोड़ पार हो गए, आप सबका जितना धन्यवाद करें उतना कम है, आप सभी जुग जुग जियो’.

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे