Wednesday, September 18, 2024

ब्रेकिंग : विराट कोहली के बयान पर मचा घमासान, BCCI ने किया पलटवार

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

भारतीय क्रिकेट में इस समय BCCI और विराट कोहली के बीच जुबानी जंग चल रही है। वनडे कप्तानी से हटाए जाने के बाद विराट कोहली ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बयान दिया कि वह वनडे कप्तानी नहीं छोड़ना चाहते थे, साथ ही टी-20 कप्तानी को लेकर भी विराट ने बयान दिया। कोहली के बयान पर मचे घमासान पर अब BCCI का जवाब आया है।

BCCI सूत्रों के अनुसार, विराट कोहली ऐसा नहीं कह सकते हैं कि उन्हें कप्तानी से हटाने की जानकारी नहीं दी गई थी। हमने विराट कोहली से सितंबर में बात की थी और उन्हें टी-20 कप्तानी नहीं छोड़ने को कहा था। बीसीसीआई की ओर से कहा गया कि विराट कोहली ने जब टी-20 कप्तानी खुद ही छोड़ दी, तब व्हाइट बॉल क्रिकेट में दो कप्तान रखना आसान नहीं था। साथ ही विराट कोहली को जब वनडे की कप्तानी से हटाया गया, उस सब खुद चीफ सेलेक्टर चेतन शर्मा ने विराट को फोन कर जानकारी दी थी।

ताजा खबरे