Monday, June 5, 2023
spot_imgspot_img

मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंंह ने की सीएम शिवराज से सुरक्षा मुहैया करवाने की मांग

मध्य प्रदेश, भोपाल। मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सुरक्षा मुहैया कराने को कहा है, गोविंद सिंह ने पत्र लिखकर कहा कि उनकी सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। साथ ही उन पर कभी भी हमला हो सकता है, इस बात का जिक्र भी किया है। दरअसल नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने लिखा कि उनको पायलट वाहन के लिए बिना शस्त्र के सिपाही दिया गया है, कंडम पायलट वाहन दिया गया है। उन्होंने एक और घटना का जिक्र करते हुए कहा कि दतिया पुलिस द्वारा उपलब्ध कराई गई पायलट उन्हें दस किलोमीटर पर ही छोडक़र वापस चली गयी जिसकी वजह से जाम में फंसे रहे। मुख्यमंत्री को लिखे खत में ये भी कहा गया कि उन पर कभी भी हमला हो सकता है। पहले भी हुआ है हमला : डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि उनकी विधानसभा में उन पर पहले भी हमला हो चुका है। उनकी निजी सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही हे। डॉ. गोविंद सिंह की कमलनाथ के नेता प्रतिपक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद जिम्मेदारी सौंपी गई है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे