Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_img

तेंदुए का आतंक : कॉलेज में घुसा तेंदुआ, छात्र पर किया हमला, देखें वीडियो

अलीगढ़। देश के कई इलाकों से अक्सर तेंदुए के आतंक की खबरें सुनने या देखने को मिलती हैं, जो रिहायशी इलाकों में घुसकर किसी न किसी इंसान पर हमला करके उसे अपना शिकार बनाने की कोशिश करते हैं। इसी कड़ी में यूपी के अलीगढ़ जिले के छर्रा इलाके में तेंदुए के आतंक की एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है, जहां कॉलेज में घुसकर तेंदुए ने एक छात्र पर हमला कर दिया। बताया जाता है कि तेंदुए के हमले में छात्र को चोटें आई हैं, लेकिन राहत की बात है कि वो इस हमले में बाल-बाल बच गया।

इस घटना के वीडियो को अनुजा जैसवाल ने ट्विटर पर शेयर किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है- “अलीगढ़ के छर्रा क्षेत्र के चौधरी निहाल सिंह इंटर कॉलेज में आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे कक्षा दस के एक छात्र पर तेंदुए ने हमला कर दिया। छात्र को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।”

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे