Saturday, December 2, 2023
spot_imgspot_img

बड़ी खबर:- कोविन प्लेटफार्म पर किए गए कुछ बदलाव,अब एक मोबाइल नंबर से हो सकेगा छ लोगों का रजिस्ट्रेशन, गलती भी सुधारी जा सकेगी

टीकाकरण की गलती को अब कोई भी व्यक्ति खुद ही कोविन प्लेटफार्म पर जाकर सुधार सकता है। इसके लिए कोविन प्लेटफार्म पर गलती सुधारने का विकल्प उपलब्ध करा दिया गया है। इसके अतिरिक्त एक महत्वपूर्ण परिवर्तन के तहत एक मोबाइल नंबर से अब छह लोग टीकाकरण के लिए पंजीकृत हो सकते हैं, जबकि इससे पहले यह संख्या 4 तक सीमित थी।
मालूम हो कि बहुत से लोगों को कोविन प्लेटफार्म पर टीकाकरण से संबंधित शिकायत है आ रही थी।टीका न लगे होने के बाद भी उन्हें टीकाकृत होने के संदेश प्राप्त हो रहे थे और नेशनल हेल्थ अथॉरिटी इसे टीका कर्मियों की गलती बता कर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेता था। परंतु अब इन गलतियों को सुधारने के लिए कोविन प्लेटफार्म पर ही सुविधा उपलब्ध करा दी गई है जिसके बाद कोई व्यक्ति अपनी स्थिति को पूर्णतः टीकाकृत से आंशिक टीकाकृत या एक भी डोज नहीं लगाए जाने में तब्दील कर सकता है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे