उत्तराखंड , उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता की घोषणा के बाद चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक पार्टियों को डिजिटल प्रचार की अनुमति दी है,परन्तु डिजिटल चुनाव प्रचार में प्रत्याशी द्वारा कितना खर्च किया जा रहा है,प्रत्याशी को इसका ब्यौरा भी चुनावी खर्च के साथ देना होगा। हालांकि, पहले भी प्रत्याशी डिजिटल कैंपेन पर खर्च होने वाली राशि के बारे में जानकारी दिया करते थे। लेकिन यह पहला मौका है जब आयोग द्वारा इस तरह के खर्चों की जानकारी देने के लिए एक कॉलम बनाया गया है।
मालूम हो कि कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए चुनाव आयोग ने रैली, रोड शो, नुक्कड़ सभा समेत अन्य सभी तरह की फिजिकल रैलियों पर 22 जनवरी तक पूर्णतः प्रतिबंध लगाया है। जिसके बाद सभी राजनीतिक पार्टियां अपने चुनाव प्रचार प्रसार के लिए डिजिटल और ऑनलाइन माध्यमो का इस्तेमाल कर रही हैं।