जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर कड़ा निशाना साधा है। महबूबा मुफ़्ती ने उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर कहा कि ‘यूपी में लोगों के लिए भाजपा से आजाद होने का मौका है, ये आजादी 1947 में मिली आजादी से बड़ी होगी।’
महबूबा ने आगे कहा कि ‘जब भाजपा वाले बाबर और औरंगजेब की बात करते हैं तो समझिए इनके पास प्रदेश के लोगों को देने और बोलने के लिए कुछ नहीं है।अगर कुछ होता तो गरीबी नहीं होती, अस्पताल होते, लोगों के पास नौकरी होती तो कोरोना में लोग अपनों की लाशें गंगा में नहीं बहा रहे होते।’
महबूबा ने कहा कि , ’70 साल पहले भारत के लोगों ने देश को अंग्रेजों से आज़ाद कराया था और आज हमारे पास भाजपा से जान छुड़ाने का मौका है। यह आज़ादी उस आज़ादी से भी बड़ी आज़ादी होगी।’
मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भाजपा वाले सिखों को खालिस्तानी बुलाते हैं, मुस्लमानों से कहतें हैं पाकिस्तान चले जाओ। UP में ये लोग सिर्फ मंदिर-मस्जिद की बात करते हैं, विकास की नही।’