Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_img

इंग्लैंड, आयरलैंड के लिये एक साथ रवाना होंगी दो भारतीय टीमें

नयी दिल्ली।  पिछले साल की तरह इस साल भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) दो परस्पर दौरों पर अलग-अलग टीमें भेजने की तैयारी कर रहा है। भारत को एक जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट खेलना है, जिसके लिये टीम 16 जून को रवाना होगी, जबकि 26 और 28 जून को भारतीय टीम को आयरलैंड के खिलाफ़ दो टी20 मैच भी खेलने हैं।

क्रिकबज़ ने इस बारे में जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ बीसीसीआई प्रबंधन और चयनकर्ता समिति के साथ मिलकर आयरलैंड और इंग्लैंड के परस्पर दौरों के लिये चयन प्रक्रिया की देखरेख कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि आयरलैंड से दो टी20 मैच खेलकर भारतीय व्हाइट बॉल टीम इंग्लैंड के लिये रवाना हो जाएगी जहां वह एक जुलाई और तीन जुलाई को डर्बीशायर व नॉर्थैंप्टनशायर के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलेगी। इससे पहले भारतीय टेस्ट टीम को भी लेस्टरशायर के खिलाफ एक चार दिवसीय अभ्यास मैच खेलना है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे