Saturday, July 27, 2024

उत्तराखंड: 29 अगस्त को 300 खिलाड़ियों को मिलेगी छात्रवृत्ति

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

 

राष्ट्रीय खेल दिवस पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन खेल छात्रवृत्ति योजना के तहत 300 खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के चेक खेल दिवस 29 अगस्त पर दी जाएगी। जिला क्रीड़ाधिकारी प्रताप सिंह ने बताया कि खेल विभाग राष्ट्रीय खेल दिवस और हॉकी के जादूगर स्व. मेजर ध्यान चंद की जयंती पर मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना के तहत चयनित 150 बालक और 150 बालिकाओं को मासिक 1500 प्रति खिलाड़ी को छात्रवृत्ति का चेक देगा। सरकार ने प्रदेश के 98 पदक विजेताओं को एक करोड़ चवालीस लाख रुपये देने की घोषणा की है। इस पर पूर्व सैनिक ऑफिसर्स क्लब ने खुशी जताई है। खिलाड़ियों ने भी सरकार की इस पहल का स्वागत किया है। क्लब के पूर्व सैनिक नरेंद्र चंद ने बताया कि सरकार की यह घोषणा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाएगी। खिलाड़ी प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करेंगे। नकद पुरस्कार के साथ ही खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी नियुक्ति मिलना सराहनीय है।

ताजा खबरे