Saturday, July 27, 2024

उत्‍तराखंड के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों के खाली 5003 पदों के लिए होगा 27 जून को उपचुनाव

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

देहरादून। उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायतों के उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है। हरिद्वार को छोड़ राज्य के शेष 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम, क्षेत्र व जिला पंचायत) में रिक्त 5003 पदों के लिए उपचुनाव 27 जून को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इस सबंध में अधिसूचना जारी कर दी। इसके साथ ही संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। प्रदेश के 12 जिलों में त्रिस्तरीय पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के कुल 66344 पद हैं। इन जिलों में पंचायत चुनाव वर्ष अक्टूबर 2019 में हुए थे। इस बीच विभिन्न कारणों से पंचायतों में पंचायत प्रतिनिधियों के पद रिक्त हुए हैं।इन पदों पर उपचुनाव के लिए सरकार से हरी झंडी मिलने के बाद बुधवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त चंद्रशेखर भट्ट ने अधिसूचना जारी कर दी।

उपचुनाव की प्रक्रिया 13 जून से हो जाएगी शुरू
अधिसूचना के मुताबिक उपचुनाव की प्रक्रिया 13 जून को नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ शुरू होगी। 14 जून को भी नामांकन पत्र दाखिल होंगे। 15 जून को जांच होगी, जबकि 16 जून को नाम वापसी की तिथि है। 17 जून को चुनाव चिह्न आवंटित किए जाएंगे।

मतदान होगा 27 जून को और मतगणना होगी 29 जून को
मतदान 27 जून को होगा, जबकि मतगणना 29 जून को होगी। ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य के चुनाव से संबंधित प्रकिया क्षेत्र पंचायत मुख्यालयों में होगी। जिला पंचायत सदस्यों के निर्वाचन की प्रक्रिया संबंधित जिला पंचायत के मुख्यालय में होगी, लेकिन मतगणना क्षेत्र पंचायत मुख्यालय में संपन्न होगी। उपचुनाव में कोविड प्रोटोकाल का अनुपालन किया जाएगा।

इन पदों पर होगा उपचुनाव
पद————————–संख्या
ग्राम पंचायत सदस्य——–4800
ग्राम प्रधान———————179
क्षेत्र पंचायत सदस्य————21
जिला पंचायत सदस्य———-03

ताजा खबरे