Wednesday, September 18, 2024

निकाय चुनाव के लिए दिल्ली में बनेगी कांग्रेस की रणनीति! केदारनाथ उपचुनाव में बेहतर करने की चुनौती

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

उत्तराखंड में आगामी निकाय चुनाव और केदारनाथ उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की आठ अगस्त को दिल्ली में होने वाली बैठक में रणनीति बनेगी। उत्तराखंड कांग्रेस प्रभारी शैलजा कुमारी ने बैठक के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को दिल्ली बुलाया है। बदरीनाथ और मंगलौर विस उपचुनाव में मिली जीत से कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं में उत्साह बढ़ा है। अब कांग्रेस के सामने आगामी निकाय चुनाव और केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में बेहतर प्रदर्शन करने की चुनौती है। इसके लिए पार्टी तैयारियों में जुट गई है। प्रदेश प्रभारी शैलजा कुमारी ने आठ अगस्त को दिल्ली में प्रदेश कांग्रेस चुनाव कमेटी की बुलाई है। जिसमें चुनावी रणनीति पर मंथन किया जाएगा। बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, पूर्व सीएम हरीश रावत, विधायक प्रीतम सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व मंत्री नवप्रभात, शूरवीर सिंह सजवाण, पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

ताजा खबरे