मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में देर रात को हुई भारी बारिश के चलते मसूरी-देहरादून मार्ग पर कई जगहों पर मलबा आ गया। सूचना पर पहुंची लोक निर्माण विभाग की टीम ने जेसीबी लगाकर मलबा हटवाया। इस दौरान पुलिस ने ट्रैफिक व्यवस्था संभाले रखी। कुछ देर बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हो सका।
बीते दिन की हुई भारी बारिश से एक ओर जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली, तो वहीं दूसरी ओर पहाड़ों पर काफी भूस्खलन देखने को भी मिला। बारिश के दौरान सड़कों पर अक्सर खतरा बना होता है। पेड़ों के गिरने के साथ ही भूस्खलन का डर भी लगा रहता है। ऐसे में सावधान व सतर्क रहने की पूरी- पूरी आवश्यकता होती है। बारिश के दौरान पहाड़ों का रुख करने से बचाव करना चाहिए।