Wednesday, December 6, 2023
spot_imgspot_img

हरिद्वार में 4 जुलाई से महिलाओं और बच्चों को दिया जाएगा मुफ्त डिजिटल प्रशिक्षण

हरिद्वार। जिला कौशल विकास एवं सेवा योजन विभाग और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी क्षेत्र की महिलाओं और बच्चों को संयुक्त अभियान के अंतर्गत मुफ्त डिजिटल प्रशिक्षण देने जा रही है।

शुक्रवार को जिला कौशल विकास एवं सेवायोजन अधिकारी उत्तम कुमार ने प्रेस को बयान जारी कर बताया कि विभाग और माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के माध्यम से जिले में छात्र-छात्राओं और महिलाओं को ‘माइक्रोसॉफ्ट विविधता कौशल’ कार्यक्रम के अंतर्गत मुफ्त प्रशिक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम के अंतर्गत क्षेत्र की जो महिलाएं रोजगार पाना चाहती हैं और जो छात्र छात्राएं इंटर स्कूल और स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं, वह योजना का लाभ उठा सकते हैं। कार्यक्रम में महिलाओं और बच्चों को दो विषयों डिजिटल उत्पादकता और रोजगार कौशल पर प्रक्षिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण सप्ताह में 5 दिन आयोजित किया जा रहा है। प्रतिदिन 4 घंटे का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण मोबाइल के माध्यम से घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं और प्रशिक्षण में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को माइक्रोसॉफ्ट कंपनी प्रमाण पत्र भी देगी। प्रशिक्षण के लिए गूगल लिंक http://rebrand.ly/reguk2 और एक्सेल लिंक http://bit.ly/3nbUrje के माध्यम से तीन जुलाई तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। 4 जुलाई से बैच प्रारंभ किया जाएगा। परेशानी आने पर सेवायोजन कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे