Wednesday, September 18, 2024

यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग के पास भूधंसाव से हुआ मार्ग अवरुध्द, जाम में फंसे सैकडों यात्री

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

देहरादून। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर राना चट्टी के पास आज  फिर से भू धसाव हो गया, जिसके कारण यहां बड़े वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है। जबकि छोटे वाहनों के लिए एनएच की टीम लगातार मार्ग को बनाने में लगी हुई है, जानकारी के अनुसार  बड़े वाहनों को जाने के लिए करीब दो या तीन दिन का समय लग सकता है  जिसके चलते  आवाजाही अवरुद्ध होने से राना चट्टी की ओर करीब 300 से अधिक बसों में यात्री  फंसे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि बीते दिन हुए भूधंसाव के बाद जब मार्ग खुला तो मार्ग खुलने के बाद अत्यधिक वाहनों की आवाजाही होने के कारण राना चट्टी के पास फिर से भूधंसाव हुआ है। जिसके कारण बड़े वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है और इससे राजमार्ग पर जाम की स्थिति बनी हुई है।

ताजा खबरे