Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_img

नैनीताल- ज्लोलिकोट के पास गदेरे में डूबा युवक, एसडीआरएफ ने किया शव बरामद

देहरादून।  17 जून को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा एसडीआरएफ टीम को अवगत कराया गया कि नलेना गेदेरे में एक लड़का डूब गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यता है। उपरोक्त सूचना प्राप्त होने पर एसडीआरएफ पोस्ट नैनीताल से लाल सिंह के नेतृत्व टीम  रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल रवाना हुई।

एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त युवक अपने 04 दोस्तो के साथ बेलुआ खाल गांव ज्योलिकोट से नालेना गदेरे में नहाने के लिए गए थे। गदेरे में पानी अत्याधिक गहरा होने पर उक्त युवक 15 फीट गहरे पानी में डूब गया।

एसडीआरएफ टीम द्वारा उक्त युवक नाम कार्तिक कुमार पुत्र बसंत लाल उम्र 20 वर्ष बेलवाखाल नैनीताल के शव को पानी की गहराई से बरामद कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे