Saturday, July 27, 2024

उत्तराखंड पुलिस में दूर होगी हथियारों की कमी! सेना से मिलेंगी एसएलआर और बुलेटप्रूफ जैकेट

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

उत्तराखंड में पुलिस विभाग को हाईटेक करने के मकसद के साथ-साथ विभाग जल्द हथियारों की बड़ी खेप खरीदने जा रहा है। खास बात यह है कि इसके लिए पुलिस विभाग ने जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर लिया है। इसके बाद पुलिस को 3 हजार एसएलआर राइफल मिलने जा रही हैं। पुलिस विभाग राज्य भर में फिलहाल 3 नोड और 3 राइफल को आउटडेटेड होने के कारण पूरी तरह से हटा रहा है और उसके बदले नए और आधुनिक हथियारों को विभाग में शामिल किया जा रहा है। इसी के तहत विभाग सेना से 3000 एसएलआर राइफल खरीद रहा है। यह राइफल जबलपुर से मंगवाई जा रही हैं।

वैसे तो पुलिस विभाग की प्राथमिकता स्मॉल आर्म्स रहे हैं लेकिन जरूरत को देखते हुए फिलहाल सेना से एसएलआर राइफल मंगाई गई हैं। पुलिस विभाग को एसएलआर राइफल खरीदने के लिए 5 करोड़ का बजट भी उपलब्ध करा दिया गया है। वहीं दूसरी तरफ पुलिस विभाग में बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी को भी दूर किया जा रहा है. इसके लिए डेढ़ करोड़ रुपए का बजट रखा गया है। सेना को सप्लाई करने वाली कंपनी से ही पुलिस विभाग बुलेट प्रूफ जैकेट खरीद रहा है। उत्तराखंड में बुलेट प्रूफ जैकेट की भारी कमी है। देहरादून जिले में ही मात्र 20 से 25 बुलेट प्रूफ जैकेट मौजूद हैं। बुलेट प्रूफ जैकेट तमिलनाडु और चेन्नई से मंगाई गई हैं और इसके लिए बजट की उपलब्धता किसी दूसरी योजना में मौजूद बजट से करवाई गई है। उत्तराखंड पुलिस में लॉन्ग रेंज वेपंस की जरूरत काम होती है लेकिन मौजूदा जरूरत को देखते हुए एसएलआर राइफल खरीदी जा रही है। लंबे समय से उत्तराखंड पुलिस ने बुलेट प्रूफ जैकेट भी नहीं खरीदी है। जिससे इसकी भारी कमी पुलिस विभाग में देखी जा रही थी। उत्तराखंड में पिछले दिनों ऐसी कई घटनाएं हुई हैं। जिसके कारण पुलिस विभाग को हथियारों के लिहाज से हाईटेक होने की बेहद ज्यादा जरूरत है। बनभूलपुरा जैसी घटनाओं के दौरान पुलिस के पास अत्याधुनिक हथियार की जरूरत को महसूस किया गया है। ऐसे में अब पुलिस विभाग बड़ी संख्या में राइफल और बुलेट प्रूफ जैकेट खरीदने जा रहा है।

 

ताजा खबरे