Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_img

उत्तराखंड के बड़े शहरों तक पहुंची बिजली की कटौती, डेढ़ से दो घंटे तक झेलनी पड़ेगी दिक्कत

देहरादून। बिजली की मांग और उपलब्धता में बड़ा अंतर आ गया है, इसके कारण अब सोमवार को राज्य में शहर, गांव समेत उद्योगों में भी बिजली की कटौती होगी। राज्य के फर्नेश उद्योगों को छह घंटे तक की कटौती झेलनी पड़ सकती है। इसके साथ ही सामान्य उद्योगों को भी दो से तीन घंटे का पावर कट झेलना पड़ सकता है।

गांव और छोटे शहरों में यही बिजली कटौती तीन घंटे तक रहेगी। बड़े शहरों में भी डेढ़ से दो घंटे तक की दिक्कत रहेगी। यहां तक की देहरादून तक में दक्षिण, रायपुर और उत्तर डिवीजन के आउटर इलाकों में बिजली कटौती होगी। सोमवार के लिए बिजली की डिमांड 50.53 एमयू और उपलब्धता सिर्फ 40.53 एमयू है।

निगम को सरकार से नहीं मिली कोई मदद
बाजार से महंगी बिजली खरीद जनता को सस्ती दरों पर उपलब्ध कराने को ऊर्जा निगम ने सरकार से पहले 350 करोड़ की सब्सिडी देने की मांग की थी। इस मांग को शासन स्तर से खारिज कर दिया गया था। इसके बाद ब्याज मुक्त ऋण देने का प्रस्ताव भेजा गया। पिछले करीब एक महीने से ये प्रस्ताव भी शासन में लटका पड़ा है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे