Saturday, July 27, 2024

स्कूल बसों में नियमों का उल्लंघन करना पड़ेगा भारी, पुलिस ने की सख्ती

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

अल्मोड़ा। स्कूल बसों में नियमों के उल्लंघन पर पुलिस ने सख्ती तेज कर दी है। शुक्रवार को एसएसपी प्रदीप कुमार राय के निर्देश पर यातायात पुलिस ने जिलेभर के निजी स्कूल संचालकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की। सभी को स्कूल संचालकों को नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।

स्कूलों को स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि बसों के नियमों के पालन करने में लापरवाही पाई गई, तो संबंधित विद्यालय के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। गोष्ठी में संभागीय परिवहन अधिकारी गुरदेव सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र आर्या, प्रभारी इंटरसेप्टर जीवन सामंत, उप शिक्षा अधिकारी हवालबाग सुरेश चंद्र आर्य, प्रधानाचार्य केंद्रीय विद्यालय बी राम, प्रधानाचार्य होली एंजिल पब्लिक स्कूल डॉ. मनोज चौधरी आदि विद्यालयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

ताजा खबरे