Thursday, March 28, 2024

IFFCO को नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के लिए 20 साल का पेटेंट मिला

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) ने अपने नैनो टैक्नोलॉजी आधारित उर्वरक नैनो यूरिया और नैनो डीएपी के लिए 20 साल के लिए पेटेंट हासिल किया। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। इफको लिमिटेड ने शुक्रवार को कहा कि उसने नैनो टेक्नोलॉजी का उपयोग करके विकसित किये गये अपने दो नए उत्पादों – नैनो यूरिया और नैनो डीएपी – के लिए पेटेंट हासिल किया है।

इफको के नैनो यूरिया और नैनो डीएपी अगली पीढ़ी के उर्वरक किसानों और पर्यावरण को लाभ पहुंचा रहे हैं। बयान के अनुसार, ये उत्पाद मिट्टी, वायु और जल प्रदूषण को कम करने में सहायक होंगे। अवस्थी ने कहा कि गुणवत्ता वाली फसलों की मात्रा का उत्पादन करने के लिए, इन नए उत्पादों की कम मात्रा की आवश्यकता होती है, साथ ही साथ ये मिट्टी को स्वस्थ भी रखते हैं। उन्होंने कहा कि यह मिट्टी को रसायनों के अत्यधिक उपयोग से बचाने का एक प्रयास है, जो इफको की दीर्घकालिक सोच और उसकी प्रतिबद्धता है।

ताजा खबरे