Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_img

हिजाब विवाद मामलाः कर्नाटक में अंग्रेजी टीचर ने दिया इस्तीफा, कहा- आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाता है हिजाब उतारकर पढ़ाना

नई दिल्ली। हिजाब विवाद मामले के बीच कर्नाटक में एक अंग्रेजी टीचर ने इसलिए इस्तीफा दे दिया कि उन्हें बिना हिजाब के पढ़ाना सही नहीं लग रहा था। मामला कर्नाटक के एक कॉलेज का बताया जा रहा है। अंग्रेजी टीचर का कहना है कि हिजाब उतारकर पढ़ाना उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचा रही है। वह इसे उतारकर पढ़ाना नहीं चाहती क्योंकि उन्हें कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा हैं। बता दें कि कर्नाटक में हिजाब विवाद मामला इस समय हाई कोर्ट में है और इस समय सभी स्कूलों और कॉलेजों में किसी भी तरह के धार्मिक पोशाक पहनने पर रोक लगा दी गई है। इसके मुताबिक कोई भी प्रदर्शन नहीं कर पाएगा। पांच राज्यों में चल रहे विधानसभा चुनाव के बीच यह मुद्दा बहुत गरमाया हुआ है। फिलहाल परीक्षा के लिए उडुपी में स्कूल फिर से खोले जा चुके हैं और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है। वहीं बता दें कि, कांग्रेस विधायकों ने ग्रामीण विकास और पंचायत राज मंत्री के़ एस़ ईश्वरप्पा के राष्ट्र ध्वज के संबंध में दिए गए कथित बयान को लेकर उन्हें बर्खास्त करने की मांग करते हुए पूरी रात कर्नाटक विधानसभा और विधान परिषद में बितायी। 

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे