Friday, September 20, 2024

कोरोना से ठीक होकर घर लौटे बीसीसीआई अध्यक्ष गांगुली! पिछले दिनों आए थे पॉजीटिव, दो हफ्ते तक डॉक्टरों की निगरानी में रहेंगे आईसोलेट

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। कोरोना से संक्रमित हुए बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली आज स्वस्थ्य होकर घर लौट आए हैं। हांलाकि उन्हें दो हफ्ते तक वह डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट रहेंगे, लेकिन फिलहाल वुडलैंड अस्पताल ने उन्हें छुट्टी दे दी है। बता दें कि बीते दिनों उन्होंने कोरोना टेस्ट कराया था जिसके बाद उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके अंदर कोरोना के हल्के लक्षण थे, जिसके चलते उन्हें कोलकाता के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां चार दिन तक उनका इलाज हुआ। अस्पताल में उन्हें मोनोक्लोनल एंटी.बॉडी कॉकटेल थेरेपी दी गई थी। वुडलैंड अस्पताल की तरफ से यह भी साफ किया गया है कि गांगुली ओमिक्रॉन वैरिएंट से संक्रमित नहीं हुए थे। वुडलैंड अस्पताल की तरफ से जारी बयान में कहा गया “हमनें आज दोपहर गांगुली को छुट्टी दे दी है। वो घर में एक पखवाड़े तक डॉक्टरों की निगरानी में आइसोलेट रहेंगे। इसके बाद आगे के इलाज का फैसला किया जाएगा।” 49 वर्षीय गांगुली एक साल के अंदर दूसरी बार अस्पताल पहुंचे थे। इससे पहले जनवरी में हार्ट अटैक की वजह से भी उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। 

ताजा खबरे