Wednesday, September 18, 2024

बड़ी खबरः सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी! सांस लेने में तकलीफ, मेदांता के आईसीयू में भर्ती

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

रामपुर/लखनऊ। सपा नेता आजम खान की अचानक तबीयत खराब बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सांस लेने में तकलीफ को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें आईसीयू में शिफ्ट कर दिया है। मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर ने गुरुवार को प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि बुधवार रात को सपा नेता आजम खान को निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ के कारण मेदांता हॉस्पिटल लखनऊ के ICU में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। आजम खान को पोस्ट कोविड सिम्पटम हैं। उन्हें निमोनिया है जो उनके फेफड़ों तक पहुंच गया है, जिसके कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
बताया जा रहा है कि पांच डॉक्टरों की टीम आजम की देखरेख में लगी है। मेदांता की क्रिटिकल केयर टीम के प्रमुख दिलीप दुबे और उनकी टीम आजम का इलाज कर रही है। आजम खान को जरूरी जांचों के बाद क्रिटिकल केयर टीम की निगरानी में रखा गया है। डॉक्टरों के अनुसार अगले 48 घंटे बेहद क्रिटिकल हैं। मेदांता अस्पताल के डायरेक्टर जनरल डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खान के सभी जरूरी टेस्ट ब्लड, यूरिन, डायबिटीज, हाइपरटेंशन, ब्लड प्रेशर , ऑक्सीजन लेवल समेत कई टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद उन्हें क्रिटिकल केयर डिपार्टमेंट में भर्ती किया गया है।

ताजा खबरे