Wednesday, December 6, 2023
spot_imgspot_img

बड़ी खबरः कश्मीर में फिर टारगेट किलिंग! आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड से किया हमला, एक की मौत और दो घायल

नई दिल्ली। कश्मीर में एक बार फिर टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है, यहां पुलवामा के गदूरा इलाके में आतंकियों ने मजदूरों पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। हमले में बिहार के रहने वाले एक मजदूर की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों की हालत बेहद नाजुक बताई जा रहा है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर घटना के बाद से ही जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। मरने वाले की पहचान बिहार के परसा के मोहम्मद मुमताज के रूप में हुई है जबकि बिहार के रामपुर के पिता-पुत्र मोहम्मद आरिफ और मोहम्मद मजबूल घायल हैं।
आतंकियों ने जिन मजदूरों पर हमला किया वे गदूरा गांव में एक टेंट हाउस में काम करते थे। हमले के वक्त ये सभी सूती बिस्तर बनाने का काम कर रहे थे। पिछले दो महीनों से घाटी में आतंकियों के एनकाउंटर होते रहे हैं, जिसके चलते टारगेट किलिंग की घटनाएं नहीं हुईं थीं। गुरुवार रात हुए इस हमले से आतंकी एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के अलोचीबाग बांध इलाके में आतंकवादियों ने पुलिस की गाड़ी पर गोलीबारी की थी। हालांकि, इस हमले में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे