नई दिल्ली। राजस्थान में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले जयपुर से सामने आ रहे हैं, ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। राज्य में इस वैरिएंट के कुल 373 केस मिले हैं, जिसमें 74 प्रतिशत केस जयपुर में मिले हैं। राजधानी में अब तक 275 केस सामने आ चुके हैं। जयपुर के बाद अजमेर दूसरा ऐसा शहर है जिसमें इस वैरिएंट के संक्रमित 20 है। राज्य में एक दिन पहले शनिवार को ओमिक्रॉन के 82 नए संक्रमित मिले थे। चिन्ता की बात यह है कि इनमें भी सबसे ज्यादा 69 केस सिर्फ जयपुर में मिले थे। दूसरे राज्यों से आने वाले 4, चित्तौड़गढ़ में 1, जोधपुर में 1, सीकर में 2, अलवर में 3, करौली में 1, भरतपुर में 1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिला था। अब तक जयपुर में 275, अजमेर में 20, दूसरे राज्यों से आने वाले 12, अलवर में 11, उदयपुर में 9, सीकर में 8, प्रतापगढ़ में 7, भीलवाड़ा में 7, कोटा में 6,जोधपुर में 4, बीकानेर में 3, सिरोही में 3, हनुमानगढ़ में 2, भरतपुर में 2, धौलपुर में 1, करौली में 1, झुंझुनूं में 1, चित्तौड़गढ़ में 1 ओमिक्रॉन संक्रमित मिल चुका है।