Wednesday, December 6, 2023
spot_imgspot_img

महंगाई के झटके को रहे तैयारः 31 अगस्त से महंगा हो सकता है हवाई सफर! एयर फेयर बैंड को पूरी तरह हटाने जा रही सरकार, स्वतंत्र होंगी एयरलाइंस

नई दिल्ली। आगामी 31 अगस्त से हवाई सफर महंगा हो जायेगा। बताया जा रहा है कि घरेलू विमान यात्रा के किराये पर लगाई सीमा 31 अगस्त से खत्म हो जाएगी। इसके बाद एयरलाइंस यात्रियों से अपने मुताबिक टिकट का शुल्क लेने के लिए स्वतंत्र होंगी। दरअसल सरकार कोरोना महामारी के दौरान लगाए गए एयर फेयर बैंड को पूरी तरह से हटाने जा रही है। वहीं एयर फेयर की ऊपरी और निचली सीमाओं को हटाया जा रहा है। इससे एयरलाइंस के साथ-साथ यात्रियों को भी राहत मिल सकती है। एयरलाइंस यात्रियों की संख्या में वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए टिकटों में छूट दे सकती हैं। सरीन एंड कंपनी के संचालन प्रमुख विनम्र लोंगानी ने कहा, मैं इसे यात्रियों के लिए सकारात्मक पहल मानता हूं क्योंकि इससे किराए में कमी आएगी। वहीं विमानन विशेषज्ञ परवेज दमानिया ने कहा, मुझे लगता है कि यह उपभोक्ताओं के साथ-साथ एयरलाइंस के लिए भी एक उत्कृष्ठ कदम है। वहीं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, हवाई किराए की सीमा को हटाने का निर्णय दैनिक मांग और एयर टर्बाइन ईंधन की कीमतों के सावधानीपूर्वक विश्लेषण के बाद लिया गया है। स्थिरीकरण शुरू हो गया है और हम इस बात को लेकर निश्चित हैं  कि यह क्षेत्र निकट भविष्य में घरेलू यातायात में वृद्धि के लिए तैयार है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे