Friday, September 20, 2024

ओमिक्रॉन पर सीएम केजरीवाल का बयान- “दिल्ली में संक्रमितों को घर तक दवा पहुंचाने की व्यवस्था करेगी सरकार”

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर दिल्ली की तैयारी पर अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की है। ऐसे में कोरोना से जंग की तैयारी पर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली में संक्रमितों को घर तक दवा पहुंचाने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली की जनता को घबराहट में अस्पताल भागने की जरुरत नहीं है। दिल्ली सरकार आपके साथ है।

आपको बता दें, राजधानी दिल्ली में ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए क्रिसमस और न्यू ईयर पर होने वाले आयोजनों पर रोक लगा दी गई है। दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (डीडीएमए) ने आदेश भी जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, दिल्ली में क्रिसमस और न्यू ईयर पर किसी भी तरह के कल्चरल इवेंट, गैदरिंग पर रोक रहेगी।

ताजा खबरे