मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा हो गया है. यहां बेला इंडस्ट्रियल एरिया के फेज-2 में एक नूडल्स की फैक्ट्री में वायलर फट गया। हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक विस्फोट इतना भीषण था कई फैक्टरियों की छत उड़ गईं। विस्फोट की आवाज सुनकर आसपास के इलाके के लोग जुट गए। घटना की सूचना पुलिस को दी गई, मौके पर भारी संख्या में पुलिस मौजूद है।
मुजफ्फरपुर के बेला इलाके में एक नूडल्स फैक्ट्री में बॉयलर फटने से बड़ा धमाका, कई मजदूर घायल, कई के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपेरशन जारी. आस-पास की दूसरी फैक्ट्रियां भी क्षतिग्रस्त हुईं. pic.twitter.com/suZkCcPDaf
— Utkarsh Singh (@UtkarshSingh_) December 26, 2021
यह हादसा शहर के बेला थाना अंतर्गत बेला फेज- 2 का है। यहां नूडल्स फैक्टरी का बॉयलर फटने से भीषण धमाका हुआ। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज करीब 5 किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा इतना जोरदार था कि शवों की शिनाख्त करने में भी कठिनाई हो रही है। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई है।