Saturday, July 27, 2024

गुजरातः फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में जोरदार ब्लास्ट! आग की चपेट में आने से 30 श्रमिक घायल

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। गुजरात के पंचमहाल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है, यहां फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में ब्लास्ट होने के बाद आग धधक गयी। इस हादसे में करीब 30 श्रमिकों के जख्मी होने की खबर है। गुजरात के पंचमहाल जिले के घोघंबा गांव के पास स्थित फ्लोरा कंपनी के सॉल्वेंट प्लांट में आज सुबह अचानक धमाका हुआ और भीषण आग लग गई। धमाके की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई तथा उसके बाद प्लांट में आग लग गई। घायलों को उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल भेजा गया है। जिला पुलिस अधीक्षक एवं अन्य पुलिस के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां भी आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची। जानकारी के अनुसार धमाके के साथ ही आग तेजी से फैलती चली गई। हालांकि ये हादसा सुबह के समय हुआ था इसलिए कंपनी में श्रमिकों की संख्‍या कम थी। आग लगते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया क्‍योंकि इस कंपनी के पास अन्‍य कंपनियों के भी प्‍लांट बने हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पंचमहल जिला पुलिस, कलेक्टर और एसडीएम भी घटनास्‍थल पर पहुंच गए। मौके पर मौजूद दमकल वाहनों ने आग को काबू कर फैलने से रोका।

ताजा खबरे