Friday, September 20, 2024

पीएम मोदी ने जर्मनी के चांसलर ओलाफ शोल्ज से की बात, नए साल की दी शुभकामनाएं

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज जर्मनी के चांसलर महामहिम ओलाफ शोल्ज से फोन पर बातचीत की।प्रधानमंत्री ने चांसलर का कार्यभार संभालने पर महामहिम शोल्ज को बधाई दी। उन्होंने भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने में पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल के विशेष योगदान की सराहना की और महामहिम शोल्ज के नेतृत्व में इस सकारात्मक गति को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता जताई। दोनों नेता इस बात पर सहमत हुए कि नई जर्मन सरकार की ओर से घोषित शासन प्राथमिकताओं और भारत के आर्थिक दृष्टिकोण में महत्वपूर्ण तालमेल नजर आता है। उन्होंने निवेश और व्यापार संबंधों को बढ़ावा देने समेत चल रही सहयोग की पहलों की भी समीक्षा की। वे नए क्षेत्रों में आदान-प्रदान और सहयोग में आगे विविधता लाने की संभावनाओं पर सहमत हुए। विशेष रूप से, उन्होंने जलवायु कार्रवाई और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में सहयोग की नई पहल शुरू करने की इच्छा व्यक्त की, जिससे दोनों देश अपनी-अपनी जलवायु प्रतिबद्धताओं को हासिल कर सकें। प्रधानमंत्री ने महामहिम चांसलर शोल्ज और जर्मनी की जनता को नए साल की शुभकामनाएं दीं। साथ ही उन्होंने कहा कि द्विपक्षीय अंतर-सरकारी परामर्श की अगली बैठक के लिए वह उनसे जल्द मुलाकात के लिए उत्सुक हैं।

ताजा खबरे