Friday, September 20, 2024

पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर चुनाव आयोग की अहम बैठक आज, कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान!

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों को लेकर आज चुनाव आयोग की अहम बैठक होने जा रही है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक के बाद पांचों राज्यों में चुनाव तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है। गौरतलब है कि कुछ समय बाद देश के पांच राज्यों उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं। अभी हाल ही में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इन राज्यों का दौरा भी किया था। देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा के नेतृत्व में आयोग ने पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर चर्चा की है। आयोग ने कोरोना और ओमिक्रोन संक्रमण पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय से रिपोर्ट ली है। बताया जा रहा है कि मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा की अध्यक्षता में आज अहम बैठक होगी। बैठक में चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे और राजीव कुमार के अलावा सभी डिप्टी चुनाव आयुक्त मौजूद रहेंगे।

ताजा खबरे