Saturday, July 27, 2024

केरल के बाद देश के अन्य हिस्सों में दस्तक देने के करीब मानसून, राजस्थान-उत्तराखंड-जम्मू में बारिश का अलर्ट

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। दक्षिण-पश्चिम मानसून अपने सामान्य निर्धारित समय आज से तीन दिन पहले ही केरल पहुंच गया था। अब मानसून के केरल के शेष हिस्सों, तमिलनाडु के कुछ और इलाकों, कर्नाटक, बंगाल की खाड़ी और पूर्वोत्तर राज्यों के कुछ हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों में आगे बढऩे के लिए स्थितियां अनुकूल हैं। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, ओडिशा, तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुड्डुचेरी, केरल और माहे में अलग-अलग स्थानों पर सोमवार को आंधी-तूफान का असर रहा।

मौसम विभाग का कहना है कि इस बार देश में मानसून अच्छा रहने का अनुमान है। अच्छी बारिश हो सकती है। इससे पावर डिमांड पर दबाव भी कम होगा। यह किसानों के लिए राहत की खबर है। वहीं, इस साल कृषि मंत्रालय ने रिकॉर्ड 314.51 मिलियन टन अनाज के उत्पादन का पूर्वानुमान जारी किया है। ज्यादा तीव्रता वाली बारिश की घटनाएं भी बढ़ सकती हैं।

दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ भारी बारिश
राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार शाम को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी-तूफान आया, जिससे पेड़ उखड़ गए, संपत्ति को नुकसान पहुंचा और सडक़ों पर जाम लग गया। मौसम विज्ञान विभाग के अधिकारी ने कहा कि यह दिल्ली में 2018 के बाद से गंभीर तीव्रता का पहला तूफान है। आंधी-तूफान से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी। सफदरजंग वेधशाला ने शाम पांच बजकर 40 मिनट पर 25 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया जबकि दोपहर चार बजकर 20 मिनट पर 40 डिग्री सेल्सियस तापमान था।

आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने कहा कि दिल्ली में गरज के साथ छीटें सामान्य है। शहर में मार्च से मई के बीच ऐसा मौसम औसतन 12 से 14 दिनों तक देखा जाता है। स्काईमेट वेदर (जलवायु परिवर्तन और मौसम विज्ञान) के उपाध्यक्ष महेश पालावत ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी राजस्थान से असम की ओर बढ़ रहा कम दबाव का क्षेत्र कुछ दिनों तक बना रहेगा। दिल्ली के कुछ हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि इस बीच दिल्ली में एक सप्ताह तक लू चलने के आसार नहीं हैं।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, राजस्थान में अगले 24 घंटों में टोंक, बूंदी, सवाई माधोपुर, कोटा, बारां और झालावाड़ के आसपास के क्षेत्रों में बारिश और बिजली गिरने की आशंका है। यहां धूल भरी आंधी भी आ सकती है। वहीं, मध्य प्रदेश के रीवा, चंबल, शहडोल, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, भोपाल और सीहोर में बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड के इन इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट
भारतीय विज्ञान मौसम विभाग ने उत्तराखंड के विभिन्न जिलों में तेज हवाओं और गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने कहा कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज और कल भारी बारिश के आसार हैं। विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश के साथ आंशिक रूप से बादल छाए रहने की संभावना जताई है।

ताजा खबरे