Friday, September 20, 2024

भारत-रूस के बीच होगी 2+2 की वार्ता, कल दिल्ली पहुंचेंगे रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव दो दिवसीय भारत दौरे पर रविवार को दिल्ली पहुंचेंगे। भारत यात्रा के दौरान, वह विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मिलेंगे और भारत तथा रूस के बीच 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे, विदेश मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी दी।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु भी भारत दौरे पर आ रहे हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे.वहीं, शोइगु और लावरोव छह दिसंबर को नई दिल्ली में अपने भारतीय समकक्षों राजनाथ सिंह और एस जयशंकर के साथ भारत-रूस 2+2 मंत्रिस्तरीय वार्ता में भाग लेंगे। सूत्रों ने बताया कि दिन की शुरुआत भारत-रूस अंतर सरकारी आयोग की बैठक से होगी, जिसकी अध्यक्षता राजनाथ सिंह और जनरल शोइगु करेंगे। इस दौरान दोनों देशों के बीच सैन्य संबंधों को मजबूत करने के रोडमैप पर चर्चा की जाएगी। इसके बाद व्यापक 2+2 वार्ता होगी, जिसमें सिंह और जयशंकर अपने रूसी समकक्षों के साथ द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा करेंगे।

ताजा खबरे