Saturday, December 2, 2023
spot_imgspot_img

मथुरा : रेल पटरी पर बैठ PUBG खेल रहे दो स्टूडेंट आये ट्रैन की चपेट में, हुई मौत

आजकल बच्चे पबजी गेम के चक्कर में आसपास क्या हो रहा है सब कुछ भुला देते है। मथुरा में पबजी गेम की वजह से दो छात्रों की मौत होने की खबर सामने आयी है। दोनों छात्र बाहर घूमने निकले थे और मोबाइल पर गेम खेलने इतने मशगूल थे कि दोनों रेलवे ट्रैक पर पहुंच गए थे, उन्हें ट्रेन आने तक का खयाल नहीं रहा। जिसकी वजह से वे ट्रेन की चपेट में आ गए। यह घटना मथुरा के लक्ष्मी नगर इलाके की है। बताया जा रहा है कि दोनों छात्र 18 वर्षीय कपिल और 16 वर्षीय राहुल दसवीं कक्षा के छात्र हैं।

मोबाइल पर गेम खेलने की लत कभी-कभी जान पर भारी पड़ जाती है और गेम खेलते हुए पहले भी कई घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें बच्चे हादसों का शिकार हो गए। इस बार भी दो छात्र पबजी गेम खेलते हुए हादसे का शिकार हो गए।

पुलिस को दोनों मोबाइल फोन मथुरा छावनी और राया स्टेशनों के बीच दुर्घटनास्थल पर मिले। पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक क्षतिग्रस्त हो गया था, दूसरे पर गेम रनिंग था। मथुरा छावनी के प्रभारी जीआरपी निरीक्षक डीके द्विवेदी ने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि दोनों लड़के दौड़ रहे थे, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे