Wednesday, September 18, 2024

कोरोना ब्रेकिंग:- सरकार ने बच्चो और किशोरों के लिए जारी की गाइडलाइन

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

कोरोना संक्रमण को लेकर केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों एवं 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इसके अनुसार 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मास्क नहीं लगाना चाहिए। साथ ही 18 वर्ष से कम उम्र के किशोरों को एंटीवायरल या monoclonal एंटीबॉडी नही दिए जाने चाहिए।
मालूम हो कि मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ ने अपनी गाइडलाइन को संशोधित कर कहा कि 6 वर्ष 11 वर्ष तक के बालक अपने अभिभावकों की देखरेख में सुरक्षित तरीके से मास्क पहन सकते हैं। 12 वर्षों से अधिक उम्र के किशोर एवं वयस्कों को ही मास्क पहनना चाहिए।
अपनी संशोधित गाइडलाइन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि 18 वर्ष से कम उम्र के व्यक्तियों को और कम लक्षण वाले व्यक्तियों पर स्टेरॉयड का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।

ताजा खबरे