Thursday, November 30, 2023
spot_imgspot_img

नामांकन पत्रों की जांच के बाद 727 नामांकन पाए सही, 23 उम्मीदवारों के नामांकन खारिज, देखे लिस्ट –

देहरादून- उत्तराखंड विधानसभा चुनाव- 2022

नामांकन पत्रों की जांच के बाद 727 नामांकन पाए गए सही

अलग-अलग जगह से 23 उम्मीदवारों के नामांकन हुए खारिज

यमकेश्वर, नरेंद्रनगर और बाजपुर विधानसभा में सबसे कम 6-6 दावेदार

देहरादून की धर्मपुर विधानसभा में सबसे अधिक 20 और डोईवाला में 19 प्रत्याशी आए सामने

कल 31 जनवरी को नाम वापसी के बाद जारी होगी प्रत्याशियों की अंतिम सूची

70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 2017 के चुनाव में कुल 637 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था

इस बार इस उम्मीदवारों की संख्या बढ़ने की जताई जा रही है उम्मीद

उत्तरकाशी- 27

चमोली- 34

रुद्रप्रयाग- 27

टिहरी गढ़वाल- 43

देहरादून- 141

हरिद्वार – 127

पौड़ी गढ़वाल- 52

पिथौरागढ़- 31

बागेश्वर- 17

अल्मोड़ा- 56

चंपावत- 15

नैनीताल – 72

ऊधमसिंह नगर – 86

- Advertisement -spot_imgspot_img

ताजा खबरे