मुन्ना अंसारी
देहरादून :- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस में चुनाव से पहले ही भगदड़़ मच गई है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर संकेत करते हुए कहा कि जो राम के नगर चुनाव लड़़ने गए थे वो कुएं में चले गए। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पहले रामनगर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते थे। पार्टी ने पहले उन्हें रामनगर सीट से प्रत्याशी भी घोषित कर दिया था लेकिन बाद में कांग्रेस ने उन्हें लालकुआं विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है ।