Wednesday, September 18, 2024

बड़ी खबरः मुश्किल में बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही! ठग सुकेश चंद्रशेखर के मामले में दिल्ली पुलिस ने की लंबी पूछताछ, छह घंटे में पूछे 50 प्रश्न

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

नई दिल्ली। कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ दर्ज 200 करोड़ रुपए की रंगदारी के मामले में दिल्ली पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही से करीब छह घंटे तक पूछताछ की। इससे पहले पुलिस ने पिछले हफ्ते नोरा फतेही को तलब किया था और वह शुक्रवार को जांच अधिकारी के सामने बयान दर्ज कराने के लिए पेश हुईं। बताया जा रहा है कि सुकेश से मिले उपहारों के संबंध में उनसे 50 से अधिक प्रश्न पूछे गए। इसमें सुकेश से आपने गिफ्ट कब लिए? आप उनसे कहां मिलीं? जैसे सवाल थे। सूत्रों के मुताबिक, पूरी पूछताछ में नोरा ने सहयोग किया। इस केस में ED एक्ट्रेस से 3 बार पूछताछ कर चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, नोरा ने कहा, ‘मैं सुकेश की पत्नी से नेल आर्ट फंक्शन में मिली थी। यहीं उन्होंने मुझे एक BMW कार गिफ्ट की थी। मैं दोनों की क्रिमिनल हिस्ट्री के बारे में नहीं जानती थी।’ इसके साथ ही नोरा ने कहा कि मेरा जैकलीन के साथ कोई कनेक्शन नहीं है।’ उधर, दिल्ली पुलिस ने जैकलीन को 12 सितंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। दरअसल, इस मामले में दिल्ली पुलिस और ED जांच कर रही हैं।

ताजा खबरे