Thursday, April 18, 2024

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रेसवार्ता करते हुए घोषणा पत्र जारी किया

- Advertisement -spot_imgspot_imgspot_img

मुन्ना अंसारी
हल्द्वानी :- पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र के बारे में सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है सरकार आने पर कई तरह की पेंशन दी जाएगी, उत्तराखंड के 4 लाख 75 हजार गरीब तबके के लोगो को 40 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे जिससे व्यक्ति की परचेसिंग पावर बढ़ेगी राज्य के जीएसटी को भी मजबूती मिलेगी और राज्य की ग्रोथ भी मजबूत होगी ।
वही राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुम्मे की नमाज के आदेश का खंडन करते हुए हरीश रावत ने कहा यह भाजपा के झूठ की लाइब्रेरी से निकला हुआ पन्ना है जिसे भाजपा चुनाव के समय इस्तेमाल कर ध्रुवीकरण करना चाहती है जबकि कांग्रेस की सरकार के समय संस्कृत विश्वविद्यालय से लेकर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई थी, उन्होंने कहा कि भाजपा जितना हमें घेरने की कोशिश करेगी उतना ही नुकसान झेलेगी क्योंकि राज्य की जनता अब कांग्रेस के साथ है ।
इस दौरान पूर्व विधानसभा अध्यक्ष यशपाल आर्य, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, हल्द्वानी विधानसभा प्रत्याशी सुमित हृदयेश भी प्रेसवार्ता में मौजूद रहे ।

ताजा खबरे