मुन्ना अंसारी
लालकुआँ :- 56 लालकुआँ विधानसभा क्षेत्र के काँग्रेस प्रत्याशी हरीश रावत के समर्थन में आज जनता कैबिनेट पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना पाण्डेय ने प्रेसवार्ता करते हुए जनता से पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को जिताये जाने की अपील करते हुए कहा कि बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव बनाये जाने की बात हो या फिर युवाओं के रोजगार की बात हो हरीश रावत जी हमेशा विकास की बात करते है ।
वही उन्होंने कहा कि कुछ षडयंत्रकारियो के द्वारा हरीश रावत के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है जिसका जवाब जनता इस बार 2022 के विधानसभा चुनाव में जरूर देगी वही उन्होंने कहा कि बिन्दुखत्ता में आपदा के वक्त उनके द्वारा बिन्दुखत्ता में जनता का सहयोग किया था जब सत्ता में बैठे नेता सिर्फ हवाई बातें कर रहे थे बहुत जल्द पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, वरिष्ठ काँग्रेस नेता हरेन्द्र बोरा के साथ संयुक्त प्रेसवार्ता आयोजित करते हुए जनता को विकास का मॉडल बताया जायेगा ।