चम्पावत। उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है।प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव इस बार त्रिकोणीय होने के आसार नजर आ रहे हैं।प्रदेश में पहली बार चुनाव में भाग ले रही आम आदमी पार्टी भी चुनावमे बेहद मजबूर स्थिति बनाकर चुनाव लड़ रही है।
विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग करने के उद्देश्य से चम्पावत विधानसभा से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी मदन सिंह महर ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है।इस मौके पर आप प्रवक्ता संगीता शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में नहीं बल्कि आज जनता के बीच संकल्प के रूप में खड़ी है।
आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मदन महर के नामांकन में,सैनिक प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष हयात सिंह अधिकारी, विक्रम रेस्वाल,गोविंद महर,संजीव गडकोटी, नारायण गैड़ा, आदि मौजूद रहे।