उत्तराखंड। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव में प्रतिभाग करने के लिए नामांकन दाखिल करने में अब केवल 3 दिन ही शेष रह गए हैं। परंतु अब तक राज्य के दोनों बड़े दल कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी नहीं कर पाए हैं।जहां भाजपा ने अपनी पहली सूची में 59 प्रत्याशियों का नाम जारी कर दिया था और 11 सीटों पर प्रत्याशी चयन को लेकर आज तक विचार विमर्श किया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में 53 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे जिसके बाद कल कांग्रेस ने 11 और प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।अब खबर यह आ रही है कि भाजपा ने 11 में से 10 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम लगभग तय कर दिए हैं जबकि डोईवाला सीट पर भाजपा अभी भी असमंजस की स्थिति में है बताया जा रहा है कि शेष बची सभी 11 सीटों पर भाजपा 26 जनवरी को प्रत्याशियों की घोषणा कर सकती है।