गोआ। आदमी पार्टी ने गोवा में मुख्यमंत्री के रूप में अमित पालेकर को अपना चेहरा घोषित कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक कार्यक्रम में घोषणा करते हुए कहा कि अमित पालेकर गोवा में पार्टी का मुख्यमंत्री का चेहरा होंगे।
बता दें कि पालेकर पेशे से वकील है और पहली बार विधानसभा चुनाव लडऩे जा रहे हैं। केजरीवाल ने कहा कि उनकी पार्टी इस बार नये लोगों को मौका दे रही है। गोवा की जनता यहां के राजनीतिक दलों और नेताओं से तंग आ चुकी है और वह आम आदमी पार्टी को एक विकल्प के तौर पर देख रही है।
गौरतलब है कि अमित पालेकर गोवा के भंडारी समाज से आते हैं और उनकी मां उत्तरी गोवा के सेंट क्रूज की सरपंच भी रह चुकी हैं।