महाराष्ट्र नगर पंचायत चुनाव के नतीजे बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें भारतीय जनता पार्टी 1649 सीटों में से 384 सीटों पर जीत हासिल कर सबसे बड़ी पार्टी बनकर निकली है।
राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार शाम को नतीजों की घोषणा की, जिसमें भाजपा को 384 और एनसीपी को 344 सीटों पर जीत मिली है। निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार कांग्रेस ने 316 सीटें जीती हैं, जबकि शिवसेना को केवल 284 सीटों पर जीत हासिल हुई है।
निर्वाचन आयोग ने कहा कि गढ़चिरौली जिले के नौ नगर पंचायत में मतगणना बृहस्पतिवार को होगी।
गौरतलब है कि राज्य की सत्ता से दूर भारतीय जनता पार्टी का नगर पंचायत चुनाव में सबसे बड़े दल के रूप में सामने आना भाजपा के लिए बड़ी सफलता माना जा रहा है,वही सत्ता में काबिज शिवसेना नगर पंचायत चुनाव में सबसे कमजोर साबित हुई है।