दिल्ली के राजपथ पर हर वर्ष 26 जनवरी को होने वाली गणतंत्र दिवस की परेड में इस वर्ष ‘उत्तराखंड प्रगति की ओर‘ थीम पर झांकी का प्रदर्शन किया जाएगा।बताया जा रहा है कि उत्तराखण्ड की झांकी में इस बार बदरीनाथ मंदिर के साथ, हेमकुंड साहिब और डोबरा चांटी पुल को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
मालूम हो कि राज्य गठन के बाद से गणतंत्र दिवस की परेड में उत्तराखंड की झांकी को 12 बार शामिल किया जा चुका है।
उत्तराखंड सूचना एवं लोकसंम्पर्क विभाग के संयुक्त निदेशक केएस चौहान ने बताया कि इस वर्ष के लिए भी 12 राज्यों के बीच उत्तराखंड की झांकी के प्रदर्शन के लिये मंजूरी मिल गई।